scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशदिल्ली में कोविड-19 के 71 नये मामले सामने आये, एक मरीज की मौत

दिल्ली में कोविड-19 के 71 नये मामले सामने आये, एक मरीज की मौत

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) दिल्ली में रविवार को कोविड-19 के 71 नये मामले सामने आये जबकि संक्रमण से एक मरीज की मौत हो गई। वहीं संक्रमण दर 0.31 प्रतिशत दर्ज की गई। यह जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से साझा किये गए आंकड़े से मिली।

इसके अनुसार कोविड-19 के ये मामले एक दिन पहले दिल्ली में की गई 23,045 जांच के बाद सामने आये।

नवीनतम स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार इसके साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,64,549 हो गई है, जबकि मृतक संख्या बढ़कर 26,151 हो गई है।

दिल्ली में कोविड-19 के दैनिक मामलों में गिरावट के बीच, पिछले कुछ हफ्तों में यहां घर पर पृथकवास के तहत मरीजों की संख्या में भी कमी आयी है। 27 मार्च की स्थिति के अनुसार यह 360 है।

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में कोविड रोगियों के लिए 9,805 बिस्तर हैं और उनमें से 86 पर मरीज भर्ती हैं।

भाषा अमित नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments