scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशछत्तीसगढ़ के सीईओ कार्यालय का ट्वीटर हैंडल हैक, कुछ घंटों बाद बहाल

छत्तीसगढ़ के सीईओ कार्यालय का ट्वीटर हैंडल हैक, कुछ घंटों बाद बहाल

Text Size:

रायपुर, 27 मार्च (भाषा) छत्तीसगढ़ के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) कार्यालय का ट्वीटर हैंडल रविवार को अज्ञात हैकर ने कई घंटों के लिए हैक कर लिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार, ट्वीटर हैंडल को तड़के करीब चार बजे हैक किया गया और कुछ घंटों के भीतर इसे बहाल कर लिया गया।

सीईओ कार्यालय ने एक बयान में कहा, ‘‘अज्ञात विदेशी हैकर ने रविवार को तड़के करीब चार बजे सीईओ कार्यालय का आधिकारिक ट्वीटर हैंडल हैक कर लिया।’’

बयान में कहा गया है कि तुरंत कार्रवाई करते हुए सीईओ कार्यालय ने ट्वीटर से संपर्क किया, जिसके बाद हैक किए गए ट्वीटर हैंडल को कुछ ही घंटों के भीतर बहाल कर लिया गया।

बयान में यह नहीं बताया गया कि कितने बजे ट्वीटर हैंडल बहाल किया गया और क्या हैकिंग के दौरान इससे कोई आपत्तिजनक ट्वीट किया गया।

रायपुर के गोल बाजार पुलिस थाने में एक शिकायत दर्ज की गयी है और छत्तीसगढ़ साइबर शाखा ने मामला दर्ज किया है।

अपराध रोधी साइबर ईकाई (एसीसीयू) के इंस्पेक्टर गिरीश तिवारी ने कहा कि शिकायत के आधार पर जांच शुरू की गयी है।

भाषा

गोला नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments