scorecardresearch
Tuesday, 8 October, 2024
होमदेशप्रधानमंत्री मोदी ने श्वेतांबर तेरापंथ कार्यक्रम को संबोधित किया

प्रधानमंत्री मोदी ने श्वेतांबर तेरापंथ कार्यक्रम को संबोधित किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कहा कि सरकार, समाज और आध्यात्मिक शक्ति ने देश में हमेशा समान भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि कभी भी यह प्रवृत्ति नहीं रही कि केवल सरकार ही सब कुछ करेगी।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार मोदी ने जैन संप्रदाय श्वेतांबर तेरापंथ की ”अहिंसा यात्रा” के समापन समारोह में एक वीडियो संदेश में कहा कि देश ‘आजादी के अमृत महोत्सव’ के दौरान ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास’ सूत्र वाक्य के साथ अपने वादों को प्राप्त करने की दिशा में इस भावना को प्रतिबिंबित कर रहा है।

मोदी ने कहा कि श्वेतांबर तेरापंथ ने आध्यात्मिक संकल्प में सुस्ती का त्याग किया है। उन्होंने तीन देशों में 18,000 किलोमीटर की ‘पदयात्रा’ पूरी करने के लिए संप्रदाय प्रमुख आचार्य महाश्रमण की सराहना की।

प्रधानमंत्री ने ‘वसुधैव कुटुम्बकम’ की परंपरा का विस्तार करने और आध्यात्मिक संकल्प के रूप में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ के मंत्र के प्रचार को लेकर उनकी सराहना की। उन्होंने श्वेतांबर तेरापंथ के साथ अपने लंबे जुड़ाव को भी याद किया।

मोदी ने 2014 में लाल किले से हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई ‘पदयात्रा’ के महत्व को रेखांकित किया और इस संयोग का जिक्र किया कि उन्होंने खुद उसी वर्ष प्रधानमंत्री के रूप में सार्वजनिक सेवा व लोक कल्याण की अपनी यात्रा शुरू की थी।

उन्होंने पदयात्रा के विषय-सद्भाव, नैतिकता और नशामुक्ति- की प्रशंसा करते हुए कहा कि वास्तविक आत्म-साक्षात्कार किसी भी प्रकार का व्यसन नहीं होने से ही संभव है।

भाषा जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments