scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशअर्थजगतसीईपीए के तहत भारत, यूएई निवेश परिषद का गठन करेंगे

सीईपीए के तहत भारत, यूएई निवेश परिषद का गठन करेंगे

Text Size:

दुबई, 27 मार्च (भाषा) भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पिछले महीने हुए वृहद आर्थिक भागीदारी समझौते (सीईपीए) के तहत निवेश, व्यापार संवर्द्धन एवं सुविधा पर एक तकनीकी परिषद का गठन करने के लिए रविवार को सहमत हुए।

दोनों देशों के बीच सीईपीए पर हस्ताक्षर 18 फरवरी को हुए थे। इस समझौते से अगले पांच साल में दोनों देशों का द्विपक्षीय व्यापार 100 अरब डॉलर पर पहुंचने और लाखों रोजगार के अवसरों के सृजन की उम्मीद है

इस तरह के एक समझौते के तहत, दो व्यापारिक साझेदार अपने बीच व्यापार के माल की अधिकतम संख्या पर सीमा शुल्क को कम या समाप्त कर देते हैं।

रविवार को जारी किए गए सीईपीए के विवरण के मुताबिक, ‘‘यूएई की ओर से परिषद की अध्यक्षता वित्त मंत्रालय के अवर सचिव या उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधि करेंगे वहीं भारत सरकार के उद्योग संवर्द्धन एवं आंतरिक व्यापार विभाग के संयुक्त सचिव इसकी अध्यक्षता करेंगे।’’

इसके मुताबिक, परिषद का उद्देश्य निवेश और व्यापार सहयोग को बढ़ावा देना, इन्हें सुगम बनाना, निवेश तथा कारोबारी संबंधों पर नजर रखना, अवसरों की पहचान करना तथा संबंधित मुद्दों पर बातचीत करना है।

भाषा

मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments