scorecardresearch
Saturday, 11 January, 2025
होमदेशअर्थजगतऋणदाताओं ने आईएलएंडएफएस के सीएनटीएल के लिए ऋण पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दी

ऋणदाताओं ने आईएलएंडएफएस के सीएनटीएल के लिए ऋण पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दी

Text Size:

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) ऋणदाताओं ने ‘आईएलएंडएफएस’ समूह की अनुषंगी चेनानी नाशरी टनलवे (सीएनटीएल) के 5,500 करोड़ रुपये के ऋण पुनर्गठन प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। यह प्रस्ताव उन्हें लगभग पूर्ण पुनर्भुगतान की पेशकश करता है।

कंपनी ने नए सिरे से अपना मूल्यांकन किया है और अब यह 5,257 करोड़ रुपये बैठता है। इससे पहले पिछले वर्ष क्यूब हाईवेज ऑफ सिंगापुर के साथ उसका 3,900 करोड़ रुपये का करार नियामकीय देरी के कारण सिरे नहीं चढ़ पाया था।

तीन दिन तक चलने वाले मतदान की शुरुआत 21 मार्च को हुई थी। इस दौरान ऋणदाताओं ने ऋण पुनर्गठन का समर्थन किया क्योंकि इसमें उनका 99 फीसदी पैसा लौटाने की पेशकश की गई। वहीं बिना गारंटी वाला कर्ज देने वाले लेनदारों को उनका 90 प्रतिशत पैसा वापस मिलेगा।

नए प्रस्ताव में कंपनी का मूल्यांकन 5,257 करोड़ रुपये लगाया गया है और इससे ‘आईएलएंडएफएस’ समूह का 4,910 करोड़ रुपये का कर्ज चुकाया जाएगा।

‘आईएलएंडएफएस’ के प्रवक्ता ने कहा कि सीएनटीएल के कर्ज के पुनर्गठन के लिए ऋणदाताओं की मंजूरी मिल गई है।

कंपनी के एक अधिकारी ने कहा कि नया प्रस्ताव लागू होने पर सीएनटीएल एक हरित संस्थान में बदलेगा और ऋणदाताओं को 99 फीसदी से अधिक मूलधन तथा बिना गारंटी वाला कर्ज देने वाले लेनदारों को 90 प्रतिशत मूलराशि वापस मिल जाएगी।

भाषा मानसी अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments