scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमहाराष्ट्र में कोविड-19 के 138 नये मामले, किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 138 नये मामले, किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं

Text Size:

मुंबई, 26 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र में शनिवार को कोविड-19 के 138 नये मामले सामने आये लेकिन महामारी से संबंधित कोई मौत नहीं हुई। यह जानकारी राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने दी।

विभाग ने बताया कि शुक्रवार को राज्य में कोविड-19 के 275 मामले सामने आये थे जबकि दो मरीजों की मौत हुई थी।

विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़़कर 78,73,369 हो गई है, जबकि मृतक संख्या 1,47,779 पर अपरिवर्तित रही। दिन में 137 और मरीजों के ठीक होने के साथ ही अभी तक ठीक हुए मरीजों की संख्या बढ़कर 77,24,697 हो गई। महाराष्ट्र में वर्तमान में 893 उपचाराधीन मामले हैं। राज्य के 16 जिलों और 14 नगर निगमों में कोई नया मामला सामने नहीं आया है।

राज्य में मृत्यु दर 1.87 प्रतिशत है जबकि ठीक होने की दर 98.11 प्रतिशत है।

इस बीच मुंबई महानगर में शनिवार को कोविड-19 के 33 नये मामले सामने आये जिससे यहां संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10,57,786 हो गई। अधिकारियों ने बताया कि महानगर में पिछले 24 घंटे में किसी भी मरीज की मृत्यु नहीं हुई और मृतक संख्या 19,558 पर स्थिर है। मुंबई में वर्तमान में 252 उपचाराधीन मामले हैं।

भाषा. अमित माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments