scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअसम : टर्बाइन में विस्फोट होने से एनईईपीसीओ के तीन कर्मचारियों की मौत

असम : टर्बाइन में विस्फोट होने से एनईईपीसीओ के तीन कर्मचारियों की मौत

Text Size:

दीफू (असम), 26 मार्च (भाषा) असम के दीमा हसाओ जिले में नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (एनईईपीसीओ) की खानडांग पनबिजली परियोजना में टर्बाइन विस्फोट होने से उसके तीन कर्मचारियों की मौत हो गयी।

अधिकारियों ने बताया कि उमरांग्सु शहर में खानडांग में परियोजना स्थल पर टर्बाइन में विस्फोट हो गया जिसके बाद पूरे इलाके में बाढ़ आ गयी। कई पेड़ उखड़ गए और एक बड़ा पेड़ परियोजना स्थल पर मौजूद तीन कर्मचारियों पर गिर गया।

उन्होंने बताया कि कर्मचारियों की पहचान इंजीनियर अनुपल सैकिया, प्रबंधक जयंत हजारिका और एक अन्य कर्मी दिमराज जोहरी के रूप में की गयी है। कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए थे और अस्पताल जाने के रास्ते में उनकी मौत हो गयी।

एनईईपीसीओ के एक अधिकारी ने बताया कि व्यापक नुकसान हुआ है। विस्फोट की असल वजह का अभी पता नहीं चला है। हालांकि, अधिकारियों के एक वर्ग को संदेह है कि पड़ोसी मेघालय में भारी बारिश से टर्बाइन में भारी मात्रा में पानी आया होगा, जिससे विस्फोट हुआ।

विशेषज्ञ घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और जांच चल रही है।

भाषा गोला माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments