scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशघूस लेने के आरोप में गिरफ्तार आईओसीएल के दो अधिकारी सीबीआई हिरासत में भेजे गए

घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार आईओसीएल के दो अधिकारी सीबीआई हिरासत में भेजे गए

Text Size:

नागपुर (महाराष्ट्र), 26 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के नागपुर और गोंदिया जिलों में रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (आईओसीएल) के दो अधिकारियों को शनिवार को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि सीबीआई ने शुक्रवार को आईओसीएल के मुख्य प्रबंधक (खुदरा बिक्री) मनीष नंदले को एक पेट्रोल पंप के स्वामित्व को स्थानांतरित करने के लिए पेट्रोल पंप मालिक से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया था। अधिकारी ने कहा कि आरोपी अधिकारी को विशेष अदालत में पेश किया गया और उन्हें 29 मार्च तक सीबीआई की हिरासत में भेज दिया गया।

उन्होंने कहा कि एजेंसी ने गोंदिया में बिक्री अधिकारी सुनील गोलार को एक पेट्रोल पंप मालिक से पेट्रोल पंप के सुचारू संचालन की अनुमति देने के लिए एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा। अदालत ने उन्हें 27 मार्च तक सीबीआई हिरासत में भेज दिया।

अधिकारी ने कहा कि फरार एक अन्य आरोपी एन पी रोज, महाप्रबंधक (खुदरा बिक्री) की तलाश शुरू कर दी गई है।

नंदले के आवास पर छापेमारी के दौरान सीबीआई अधिकारियों ने संपत्ति के दस्तावेज और कुछ नकदी जब्त की, जबकि गोंदिया में गोलार के घर से दो लाख रुपये नकद और संपत्ति के कुछ दस्तावेज बरामद किए गए।

भाषा आशीष माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments