scorecardresearch
Tuesday, 19 November, 2024
होमदेशत्रिपुरा: मदरसा बंद करने की मांग करने वाले भाजपा विधायक को धमकी देने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

त्रिपुरा: मदरसा बंद करने की मांग करने वाले भाजपा विधायक को धमकी देने के आरोप में व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज

Text Size:

अगरतला, 25 मार्च (भाषा) त्रिपुरा पुलिस ने राज्य के भाजपा विधायक शंभू लाल चकमा को राज्य के सभी मदरसों को बंद करने की मांग करने को लेकर नतीजे भुगतने की धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

विधायक ने मदरसों को बंद करने की मांग करते हुए दावा किया था कि इनसे ‘‘आतंकवादी और असमाजिक तत्व बाहर निकलते हैं।’’

उल्लेखनीय है कि हाल में एक वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हुआ था जिसमें लड़ाई का पेशाक पहना व्यक्ति धलाई जिले के छावमानु सीट से विधायक चकमा को ऐसी मांग करने पर चाकू से गोदकर हत्या करने की धमकी देता दिख रहा है।

धलाई के पुलिस अधीक्षक रमेश यादव ने कहा, ‘‘व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट का पता लगा लिया है। मामले की जांच जारी है।’’

वीडियो सामने आने पर स्थानीय भाजपा नेता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।

भाषा धीरज अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments