scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतपर्यावरण अनुकूल विमान ईंधन के लिए साथ आए स्पाइसजेट, बोइंग और आईआईपी

पर्यावरण अनुकूल विमान ईंधन के लिए साथ आए स्पाइसजेट, बोइंग और आईआईपी

Text Size:

हैदराबाद, 25 मार्च (भाषा) भारतीय विमानन उद्योग में टिकाऊ विमानन ईंधन (एसएएफ) के उपयोग के अवसरों को तलाशने के लिए विमानन कंपनी स्पाइसजेट, विमान विनिर्माता बोइंग और सीएसआईआर-भारतीय पेट्रोलियम संस्थान (आईआईपी) मिलकर काम करेंगे।

तीनों संस्थानों ने शुक्रवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि यह कदम पर्यावरणीय लक्ष्यों को प्राप्त करने और कार्बन उत्सर्जन को कम करने में मदद करने की उनकी प्रतिबद्धता का हिस्सा है।

उन्होंने कहा कि वे स्पाइसजेट को कार्बन उत्सर्जन कम करने में मदद करने के लिए सीएसआईआर-आईआईपी और उसके उत्पादन भागीदारों और लाइसेंसधारियों के साथ मिलकर काम करेंगे।

विज्ञप्ति में कहा गया कि एसएएफ का इस्तेमाल भविष्य में 100 प्रतिशत तक होने की संभावना के साथ विमान ईंधन से होने वाले कार्बन उत्सर्जन को 65 प्रतिशत तक कम कर सकता है।

यह ईंधन अगले 20 से 30 वर्षों में उड्डयन उद्योग में कार्बन उत्सर्जन कम करने के लिए तात्कालिक और सबसे बड़ी क्षमता बन सकता है।

भाषा जतिन प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments