scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतनिवेश के लिए अनुकूल परिवेश बना रहा बंगाल: डब्ल्यूबीआईडीसी चेयरमैन

निवेश के लिए अनुकूल परिवेश बना रहा बंगाल: डब्ल्यूबीआईडीसी चेयरमैन

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) पश्चिम बंगाल उद्योगों के लिये राज्य में निवेश के लिए अनुकूल परिवेश बना रहा है और अनुपालन आवश्यकताओं में ढील देकर कंपनियों के लिए पूंजी लगाने को आसान बना दिया है।

पश्चिम बंगाल औद्योगिक विकास निगम (डब्ल्यूबीआईडीसी) के अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने शुक्रवार को यह कहा।

उन्होंने 21-22 अप्रैल को होने वाले बंगाल वैश्विक व्यापार सम्मेलन की तैयारियों के सिलसिले में कहा कि बुनियादी ढांचे की कोई कमी नहीं है क्योंकि मौजूदा राज्य सरकार ने अपने पहले पांच साल के कार्यकाल में बुनियादी ढांचे के विकास पर पूरा काम किया है।

उद्योग मंडल सीआईआई और डब्ल्यूबीआईडीसी द्वारा अप्रैल में आयोजित होने वाले शिखर सम्मेलन में घरेलू कंपनियों और विदेशी उद्यमियों की भागीदारी की उम्मीद है।

सिन्हा ने कहा, ‘राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पिछले तीन-चार महीनों में बार-बार इस बात पर जोर दिया है कि उनकी तीन प्राथमिकताएं उद्योग, उद्योग और केवल उद्योग है।’

उन्होंने कहा, ‘‘ये वह समय है जब उद्योग बंगाल में आ सकते हैं और राज्य में उद्योगों का विस्तार हो सकता है…।’’

वित्त वर्ष 2015-16 और 2020-21 के बीच पश्चिम बंगाल की जीडीपी (सकल घरेलू उत्पाद) वृद्धि दर औसतन 12.6 प्रतिशत की दर से बढ़ी। 2020-21 में राज्य की जीडीपी 14.44 लाख करोड़ रुपये थी।

दो दिवसीय शिखर सम्मेलन में कंपनियों को आमंत्रित करते हुए सिन्हा ने कहा कि बंगाल की वृद्धि दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है और पहले की धारणा के विपरीत, राज्य में कारोबार करना बहुत आसान है।

भाषा

रिया रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments