scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशगुजरात की सत्ता में आए तो 24 घंटे के भीतर पुलिस के ग्रेड पे का मुद्दा सुलझाएंगे : ठाकोर

गुजरात की सत्ता में आए तो 24 घंटे के भीतर पुलिस के ग्रेड पे का मुद्दा सुलझाएंगे : ठाकोर

Text Size:

गांधीनगर, 25 मार्च (भाषा) कांग्रेस की गुजरात इकाई के अध्यक्ष जगदीश ठाकोर ने शुक्रवार को पुलिस का समर्थन करते हुए कहा कि इस साल दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीतकर अगर पार्टी सत्ता में आती है तो लंबे समय से लंबित पुलिस के वेतन वृद्धि के मुद्दे का समाधान करेगी।

उल्लेखनीय है कि पुलिस में निचले पदों पर तैनात कर्मचारी खासतौर पर कांस्टेबल कुछ समय से वेतन वृद्धि की मांग कर रहे हैं और कुछ ने प्रदर्शन भी किया था और धरना भी दिया था जबकि कई ने सोशल मीडिया पर यह मुद्दा उठाया था।

ठाकोर ने गांधीनगर में आदिवासियों के समागम को संबोधित करते हुए वहां तैनात पुलिस कर्मियों से मुखातिब हुए और दावा किया कि उनके मुद्दे अनसुलझे है क्योंकि पुलिसवालों के बीच कुछ आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ) के समर्थक हैं।

उन्होंने संघ परिवार की शुरुआती वर्दी खाकी हाफ पैंट का संदर्भ देते हुए ऐसे पुलिस कर्मियों को ‘‘खाकी चडढीवाला’’ करार दिया।

ठाकोर ने कहा, ‘‘ कुछ खाकी चड्ढीवाले भी पुलिस बल में काम कर रहे हैं। वे कारण हैं जिसकी वजह से अबतक आपका ग्रेड पे का मुद्दा अनसुलझा है। आप अपना समर्थन हमें (कांग्रेस) दीजिए और मैं वादा करता हूं कि हम 24 घंटे के भीतर ग्रेड पे के मुद्दे का समाधान कर देंगे।’’

ठाकोर का बयान कांस्टेबल राजा राबरी के धरने के कुछ घंटे के बाद आया है।राबरी ने ग्रेड पे के मुद्दे पर कच्छ जिले में अपने पुलिस थाने के सामने प्रदर्शन शुरू किया है और इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर साझा किया है।

भाषा धीरज उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments