नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली के ग्रामीण इलाकों की तुलना में शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर अधिक दर्ज की गई है। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को पेश 2021-22 की आर्थिक समीक्षा में यह जानकारी दी गई।
समीक्षा के अनुसार जुलाई 2019 से जून 2020 के बीच दिल्ली में अनुमानित बेरोजगारी दर 8.7 प्रतिशत, जबकि रोजगार दर 91.3 प्रतिशत थी। वहीं शहरी क्षेत्रों में बेरोजगारी दर इस दौरान 8.9 प्रतिशत और ग्रामीण क्षेत्रों में केवल दो प्रतिशत थी।
आर्थिक समीक्षा के अनुसार इस अवधि में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार दर क्रमशः 91.1 प्रतिशत और 98 प्रतिशत रही।
वही महिलाओं के लिए जुलाई 2019 से जून 2020 के बीच रोजगार दर 90.2 प्रतिशत जबकि पुरुषों के लिए यह 91.5 प्रतिशत थी।
भाषा जतिन रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.