scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमहामारी के कारण बीते वित्त वर्ष में दिल्ली का कर संग्रह 19 प्रतिशत घटा : आर्थिक समीक्षा

महामारी के कारण बीते वित्त वर्ष में दिल्ली का कर संग्रह 19 प्रतिशत घटा : आर्थिक समीक्षा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) कोविड-19 महामारी के कारण दिल्ली का कर संग्रह वित्त वर्ष 2020-21 में 19 प्रतिशत घट गया। इस दौरान सभी स्रोतों से राजस्व संग्रह में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। दिल्ली विधानसभा में शुक्रवार को पेश 2020-21 की आर्थिक समीक्षा में यह कहा गया है।

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विधानसभा में आर्थिक समीक्षा पेश की। उन्होंने बताया कि वित्त वर्ष 2019-20 में 0.16 प्रतिशत के संकुचन की तुलना में वित्त वर्ष 2020-21 के दौरान दिल्ली के कर संग्रह में 19.53 प्रतिशत की गिरावट आई है।

सिसोदिया के पास वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी है।

समीक्षा के अनुसार मोटर वाहन का कर में इस दौरान 13.96 प्रतिशत तथा जीएसटी (वैट और विलासिता तथा मनोरंजन कर आदि) में 19.46 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई।

इसके अलावा राज्य उत्पाद शुल्क के तहत कर संग्रह में भी बीते वित्त वर्ष में 18.94 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। वही टिकटों और पंजीकरण कर (भूमि राजस्व सहित) में 2020-21 के दौरान 22.91 प्रतिशत की गिरावट आई।

केजरीवाल सरकार ने वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कर संग्रह में 46.13 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान रखा है।

दिल्ली सरकार का कुल राजस्व संग्रह वित्त वर्ष 2020-21 में 41,863.60 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 5.33 प्रतिशत) रहा। इससे पिछले वित्त वर्ष 2019-20 के दौरान यह 47,135.81 करोड़ रुपये (जीएसडीपी का 5.94 प्रतिशत) था।

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments