scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतपर्यटन क्षेत्र को औद्योगिक दर पर मिलेगी बिजली

पर्यटन क्षेत्र को औद्योगिक दर पर मिलेगी बिजली

Text Size:

जयपुर, 25 मार्च (भाषा) राजस्थान में पर्यटन उद्योग को बिजली अब वाणिज्यिक दर की जगह औद्योगिक दर पर मिलेगी। राज्य सरकार ने इसके आदेश जारी किए हैं।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार को ट्वीट किया, ‘‘इस बजट में मैंने पर्यटन क्षेत्र को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा की थी। इसे अब लागू किया जा रहा है और राज्य सरकार द्वारा पर्यटन क्षेत्र को बिजली वाणिज्यिक दर की जगह औद्योगिक दर पर देने के आदेश जारी किए गए हैं।’’

गहलोत के अनुसार, ‘‘यह पर्यटन क्षेत्र की एक बड़ी मांग थी जिसे पूरा किया गया है। इससे पर्यटन उद्योग से जुड़े प्रदेश के लाखों नागरिकों को लाभ होगा।’’

उन्होंने कहा कि पर्यटन को उद्योग का दर्जा देने की घोषणा 1989 से कई दफा हुई परन्तु इसका ठीक से क्रियान्वयन कभी नहीं हो सका। हमारी सरकार ने ना सिर्फ इस संबंध में घोषणा की है अपितु पर्यटन को उद्योग के रूप में विकसित करने के लिए कृत संकल्पित होकर कार्य भी कर रही है। हम बजट घोषणाओं को समयबद्ध तरीके से पूरा करेंगे।

भाषा पृथ्वी

राजकुमार रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments