scorecardresearch
Saturday, 5 October, 2024
होमदेशअर्थजगतदिल्ली सरकार ने विधानसभा में 2021-22 के लिए ‘आउटकम बजट’ की स्थिति रिपोर्ट पेश की

दिल्ली सरकार ने विधानसभा में 2021-22 के लिए ‘आउटकम बजट’ की स्थिति रिपोर्ट पेश की

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मार्च (भाषा) दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को विधानसभा में वर्ष 2021-22 के लिए ‘आउटकम बजट’ की स्थिति रिपोर्ट पेश की। उन्होंने कहा कि इस प्रकार का परिणाम बजट पहली बार लाया गया है जिसमें सरकार द्वारा विभिन्न परियोजनाओं की स्थिति की पूरी जानकारी दी जाती है।

स्थिति रिपोर्ट पेश करते हुए सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली सरकार ने विद्यालयों में 13,181 कक्षाओं का निर्माण करवाया है और सरकारी स्कूलों में पंजीकृत छात्रों की संख्या 15 लाख से बढ़कर 18 लाख हो गई है।

सिसोदिया दिल्ली के शिक्षा मंत्री भी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘31 उत्कृष्ट स्कूलों में 4,800 सीट के लिए करीब 80,000 आवेदन प्राप्त हुए हैं। सभी सरकारी स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम लागू किया गया है वहीं निजी स्कूलों में इसे अगले वर्ष से लागू किया जाएगा।’’

भाषा

मानसी

मानसी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments