scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशगुरुग्राम के अस्पताल में बम होने की फर्जी खबर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

गुरुग्राम के अस्पताल में बम होने की फर्जी खबर, पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की

Text Size:

गुरुग्राम (हरियाणा), 25 मार्च (भाषा) स्थानीय मेदांता अस्पताल में बृहस्पतिवार दोपहर 12 बजकर 15 मिनट पर एक व्यक्ति ने फोन कॉल कर बम होने की फर्जी सूचना दी। पुलिस ने कहा कि अस्पताल परिसर की तलाशी ली गई, लेकिन कोई बम नहीं मिला।

पुलिस ने बताया कि मेदांता- द मेडिसिटी अस्पताल के चिकित्सकीय निदेशक डॉ संजीव गुप्ता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस फोन कॉल करने वाले की तलाश कर रही है। शिकायत के अनुसार, फर्जी कॉल के कारण अस्पताल में डर और अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया। पुलिस ने फोन नंबर को सर्विलांस पर रखा है।

गुप्ता ने शिकायत में कहा, “कॉल करने वाले ने कहा कि अस्पताल पर आतंकी हमला हो सकता है और वहां एक बम रखा गया है। इसके बाद कॉल करने वाले ने फोन काट दिया।”

सदर थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने कहा कि भारतीय दंड संहिता की धाराओं 336 और 506 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज की गई है। उन्होंने कहा, “हमने नंबर को सर्विलांस पर रखा है और आरोपी को जल्दी ही पकड़ लिया जाएगा।”

भाषा यश सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments