scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशबीरभूम हिंसा: भाजपा केंद्रीय दल ने जिले का दौरा किया, पीड़ितों के परिजनों को दिया मदद का भरोसा

बीरभूम हिंसा: भाजपा केंद्रीय दल ने जिले का दौरा किया, पीड़ितों के परिजनों को दिया मदद का भरोसा

Text Size:

बोगतुई/कोलकाता, 24 मार्च (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की एक तथ्यान्वेषी समिति ने बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के बोगतुई गांव का दौरा किया, जहां इस सप्ताह की शुरुआत में आठ लोगों को जिंदा जला दिया गया था। भाजपा के दल ने वहां पीड़ितों के रिश्तेदारों के साथ-साथ स्थानीय लोगों से भी बात की।

भाजपा की समिति में उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृज लाल, मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त सत्यपाल सिंह और बंगाल भाजपा प्रमुख सुकांत मजूमदार शामिल थे। समिति ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) पंचायत पदाधिकारी की हत्या के बाद हुई हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया।

गांव का दौरा करने के बाद मजूमदार ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘हम सामूहिक हत्या के बाद हालात का जायजा लेने के लिए यहां आए हैं। इस (टीएमसी) सरकार ने शासन करने का अपना नैतिक अधिकार खो दिया है। बोगतुई में जो हुआ वह मानवता के लिए शर्म की बात है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मुख्यमंत्री दावा कर रही थीं कि सभी दोषियों को दंडित किया जाएगा। दूसरी ओर पुलिस मामले को रफा-दफा करने की कोशिश कर रही है।’’

सिंह ने कहा कि प्रतिनिधिमंडल के काफिले को गांव पहुंचने के लिए कई बाधाओं को पार करना पड़ा। उन्होंने कहा, ‘‘टीएमसी कार्यकर्ताओं ने हमारे दौरे के विरोध में सड़कों को अवरुद्ध कर दिया। हालांकि, हम गांव पहुंचने में कामयाब रहे और पीड़ितों के परिजनों और स्थानीय लोगों से बात की।’’

भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आगजनी वाले स्थल का दौरा करने और मामले की जांच के लिए मंगलवार को पांच सदस्यीय समिति का गठन किया था, जिसमें चार सांसद शामिल हैं।

भाजपा की समिति में पूर्व आईपीएस अधिकारी के सी राममूर्ति और भारती घोष दो अन्य सदस्य हैं।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि बीरभूम हिंसा मामले के संदिग्धों के आत्मसमर्पण ना करने पर उन्हें ढूंढकर गिरफ्तार किया जाएगा और पुलिस यह सुनिश्चित करेगी उन्हें कड़ी से कड़ी सजा मिले।

बनर्जी ने पीड़ितों के परिवार के सदस्यों से मुलाकात भी की और उन्हें स्थायी सरकारी नौकरी और आर्थिक सहायता की पेशकश की।

भाषा अमित प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments