scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशझारखंड : पत्रकार अपहरण मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

झारखंड : पत्रकार अपहरण मामले में सात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

Text Size:

मेदिनीनगर (झारखंड), 24 मार्च (भाषा) पलामू जिले के मनातू से एक स्थानीय पत्रकार का अपहरण करने के मामले में एक कारोबारी समेत सात लोगों के विरुद्ध फौजदारी धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

लेस्लीगंज के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक कुमार टूट्टी ने बृहस्पतिवार को ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि 19 मार्च की रात करीब साढ़े आठ बजे स्थानीय पत्रकार ताराचंद मनातू थानाक्षेत्र के मुख्य बाजार में आयोजित होली मिलन समारोह में काम से जा रहे थे, उसी दौरान उनका अपहरण कर लिया गया।

टूट्टी ने बताया कि पत्रकार ने पूलिस को दिए गए अपने बयान में कहा है कि उनका अपहरण करने वालों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी।

एसडीपीओ ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

पुलिस ने पत्रकार की शिकायत और बयान के आधार पर कारोबारी अनिल साहू, मिथिलेश प्रसाद, टेनी प्रसाद, गिरेन्द्र प्रजापति, सुरेन्द्र सिंह, शकील अहमद और दिलीप साहू के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

भाषा सं इन्दु अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments