scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतमॉस्को में इन्फोसिस की मौजूदगी को लेकर ब्रिटेन के वित्त मंत्री सुनक से सवाल पूछे गए

मॉस्को में इन्फोसिस की मौजूदगी को लेकर ब्रिटेन के वित्त मंत्री सुनक से सवाल पूछे गए

Text Size:

लंदन, 24 मार्च (भाषा) रूस में भारतीय सॉफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस की मौजूदगी को लेकर ब्रिटेन के वित्त मंत्री ऋषि सुनक को बृहस्पतिवार को सवालों का सामना करना पड़ा। इस भारतीय कंपनी में सुनक की पत्नी अक्षता मूर्ति की हिस्सेदारी है।

रूस पर कड़े प्रतिबंधों को लेकर भारतीय मूल के वित्त मंत्री से टेलीविजन साक्षात्कार के दौरान ‘स्काई न्यूज’ की संवाददाता ने सवाल किया कि क्या उनकी सलाह को उनके खुद के ‘घर’ में ही पूरा नहीं किया गया है। सुनक इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं।

संवाददाता ने उनसे पूछा, ‘‘ऐसी खबरें है कि आपके परिवार के रूस से संबंध हैं। आपकी पत्नी की भारतीय सलाहकार कंपनी इन्फोसिस में हिस्सेदारी है।’’

संवाददाता ने कहा, ‘‘वे मॉस्को में परिचालन कर रहे हैं। उनका वहां कार्यालय और डिलिवरी ऑफिस है। उनका मॉस्को के अल्फा बैंक से संबंध है। आप जो दूसरों को सलाह दे रहे हैं, उसका पालन आप अपने घर में ही नहीं कर रहे हैं।’’

इस पर सुनक ने जवाब दिया, ‘‘वह एक चुने गए राजनीतिज्ञ हैं। वह उन बातों पर साक्षात्कार दे रहे हैं जिनके लिए वह जिम्मेदार हैं। मेरी पत्नी नहीं।’’

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments