scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतचालू वित्त वर्ष में 43,500 करोड़ रुपये के पार जा सकता है मोबाइल फोन का निर्यात

चालू वित्त वर्ष में 43,500 करोड़ रुपये के पार जा सकता है मोबाइल फोन का निर्यात

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) सरकार की उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के समर्थन से चालू वित्त वर्ष के दौरान भारत का मोबाइल फोन निर्यात 43,500 करोड़ रुपये के पार जा सकता है।

उद्योग निकाय इंडिया सेल्युलर एंड इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन (आईसीईए) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि भारत का मोबाइल फोन निर्यात चालू वित्त वर्ष में अबतक लगभग 75 प्रतिशत बढ़कर 5.5 अरब डॉलर (लगभग 42,000 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया है।

इससे पिछले वित्त वर्ष 2020-21 के अंत में यह 3.16 अरब डॉलर (लगभग 24,000 करोड़ रुपये) था।

आईसीईए के चेयरमैन पंकज महेंद्रू ने कहा, ‘‘इस वित्त वर्ष में भारत का मोबाइल फोन निर्यात काफी आसानी से 5.7 अरब डॉलर को पार कर सकता है।’’

आईसीईए के अनुसार, भारत से एप्पल और सैमसंग के मोबाइल फोन का सबसे अधिक निर्यात किया गया और इसकी वजह से देश से बाहर भेजी जाने वाली खेप में बढ़ोतरी हुई।

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments