scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतसरकारी खातों की लेखाबंदी के लिए 31 मार्च को बैंक विशेष समाशोधन कार्य करेंगे

सरकारी खातों की लेखाबंदी के लिए 31 मार्च को बैंक विशेष समाशोधन कार्य करेंगे

Text Size:

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई) ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकारी खातों की वार्षिक लेखाबंदी के लिए सार्वजानिक क्षेत्र के बैंक वित्त वर्ष के अंतिम दिन विशेष समाशोधन (क्लियरिंग) कार्य करेंगे।

रिजर्व बैंक ने बैंकों को सुचारू रूप से समाशोधन संचालन के लिए निर्देश जारी कर इसमें भाग लेने को कहा है।

रिज़र्व बैंक ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए बैंकों द्वारा किए गए सभी सरकारी लेनदेन का हिसाब उसी वित्त वर्ष के भीतर होना चाहिए।

आरबीआई ने अधिसूचना में कहा, ‘‘एजेंसी के सभी बैंक 31 मार्च, 2022 को सामान्य कामकाजी घंटों तक सरकारी लेनदेन से संबंधित ‘ओवर द काउंटर’ लेनदेन के लिए अपनी नामित शाखाओं को खुला रखें।’’

केंद्रीय बैंक ने कहा, ‘‘चालू वित्त वर्ष के अंतिम दिन यानी 31 मार्च, 2022 को सरकारी चेकों के संग्रहण के लिए विशेष समाशोधन किया जाएगा। इसके लिए भुगतान और निपटान प्रणाली विभाग (डीपीएसएस) आवश्यक निर्देश जारी करेगा।’’

भाषा जतिन अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments