scorecardresearch
Monday, 18 November, 2024
होमदेशबीएसईएस ने दिल्लीवासियों से शनिवार को 'अर्थ आवर' के दौरान बिजली उपकरण बंद रखने का आग्रह किया

बीएसईएस ने दिल्लीवासियों से शनिवार को ‘अर्थ आवर’ के दौरान बिजली उपकरण बंद रखने का आग्रह किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) बिजली वितरण कंपनी बीएसईएस ने अपने 46 लाख से अधिक उपभोक्ताओं और दिल्लीवासियों से शनिवार ‘‘रात साढ़े आठ बजे से साढ़े नौ बजे’’ के बीच ‘अर्थ आवर’ के दौरान बिजली से चलने वाले उपकरण और गैर-जरूरी लाइट बंद रखने का आग्रह किया है।

अर्थ आवर, वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड (डब्ल्यूडब्ल्यूएफ) की एक वैश्विक पर्यावरण मुहम है। इसकी शुरुआत 2007 में हुई थी। अर्थ आवर का इस साल का थीम ‘हमारे भविष्य को आकार दें’ है।

बीएसईएस ने एक बयान में कहा कि 26 मार्च को दिल्ली के साथ-साथ 190 से अधिक देशों के शहरों में एक घंटे बिजली उपकरण बंद कर अर्थ आवर मनाया जाएगा।

बयान में कहा गया है, ”हम अपने 46 लाख से अधिक उपभोक्ताओं और हमारे क्षेत्र के लगभग 1.8 करोड़ निवासियों से 26 मार्च को अर्थ आवर मनाने का आग्रह करते हैं।”

भाषा

जोहेब सुभाष

सुभाष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments