scorecardresearch
Friday, 10 January, 2025
होमदेशअर्थजगतउतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 89 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे आया

उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में सेंसेक्स 89 अंक टूटा, निफ्टी भी नीचे आया

Text Size:

मुंबई, 24 मार्च (भाषा) घरेलू शेयर बाजारों में बृहस्पतिवार को बेहद उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में मानक सूचकांक… बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी नुकसान के साथ बंद हुए। वैश्विक बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच बैंक और वित्तीय शेयरों में नुकसान से बाजार नीचे आया।

तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 89.14 अंक यानी 0.15 प्रतिशत की गिरावट के साथ 57,595.68 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान, यह नीचे में 57,138.51 और ऊंचे में 57,827.99 अंक तक गया।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 22.90 अंक यानी 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 17,222.75 अंक पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से कोटक महिंद्रा बैंक, टाइटन, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, मारुति, इंडसइंड बैंक, हिंदुस्तान यूनिलीवर लि., एक्सिस बैंक और भारतीय स्टेट बैंक सबसे ज्यादा नुकसान में रहे।

दूसरी तरफ, डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज, अल्ट्राटेक सीमेंट, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टेक महिंद्रा, एनटीपीसी, आईटीसी, टीसीएस और एचसीएल टेक्नोलॉजीज लि. लाभ में रहने वाले शेयरों में शामिल हैं।

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख वी के विजय कुमार ने कहा, ‘‘बाजार में अब दिशा का अभाव है। कच्चे तेल के दाम, एफपीआई निवेश प्रवाह तथा फेडरल रिजर्व के कदम को लेकर अटकलों के आधार पर दैनिक आधार पर इसमें उतार-चढ़ाव हो रहा है।’’

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, हांगकांग का हैंगसेंग और चीन का शंघाई कंपोजिट नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की लाभ में रहा।

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 0.30 प्रतिशत उछलकर 122 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) शुद्ध लिवाल बने हुए हैं और उन्होंने बुधवार को 481.33 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे।

भाषा

रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments