scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशअर्थजगतनेपाल ने डिजिटल लेनदेन के लिए भारत के यूपीआई का इस्तेमाल शुरू किया

नेपाल ने डिजिटल लेनदेन के लिए भारत के यूपीआई का इस्तेमाल शुरू किया

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) नेपाल ने डिजिटल लेनदेन के लिए भारत द्वारा विकसित एकीकृत भुगतान इंटरफेस का इस्तेमाल शुरू किया है। एक सरकारी पत्रिका के लेख के जरिये यह जानकारी मिली है।

पत्र सूचना कार्यालय (पीआईबी) द्वारा बृहस्पतिवार को ट्वीट किए गए लेख के मुताबिक, ‘‘इस साल की शुरुआत में भूटान ने डिजिटल लेनदेन के लिए भीम-यूपीआई आधारित डिजिटल लेनदेन को अपनाया था।’’

लेख में कहा गया है कि कई देशों ने कोविन ऐप की भी प्रशंसा की है। इस ऐप को कोविड की शुरुआती अवधि के दौरान टीकाकरण के लिए विकसित किया गया था। अब नेपाल ने भी भारत की यूपीआई प्रणाली को अपनाया है।

भारत में यूपीआई की शुरुआत 2016 में हुई थी।

आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, भीम-यूपीआई लोगों के पसंदीदा भुगतान विकल्प के रूप में उभरा है। 28 फरवरी, 2022 तक इसके जरिये 8.27 लाख करोड़ रुपये के मूल्य के रिकॉर्ड 452.75 करोड़ डिजिटल भुगतान किए गए हैं।

भाषा रिया रिया अजय

अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments