scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशअर्थजगतविक्रम सोलर ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

विक्रम सोलर ने सेबी के पास आईपीओ दस्तावेज जमा कराए

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) विक्रम सोलर ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) दस्तावेज जमा कराए हैं।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

विक्रम सोलर ने कहा कि वह आईपीओ के तहत 1,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी करेगी। इसके अलावा कंपनी के मौजूदा शेयरधारक 50,00,000 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाएंगे।

विक्रम सोलर देश की प्रमुख सौर मॉड्यूल विनिर्माता है। यह सोलर फोटो-वोल्टिक (पीवी) मॉड्यूल्स का उत्पादन करती है।

कंपनी का अमेरिका में बिक्री कार्यालय और चीन में खरीद कार्यालय है। कंपनी ने 31 दिसंबर, 2021 तक 32 देशों के ग्राहकों को पीवी मॉड्यूल्स की आपूर्ति की है।

भारत में कंपनी के ग्राहकों में एनटीपीसी, रेज पावर इन्फ्रा, एम्प एनर्जी इंडिया, सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. आदि शामिल हैं।

कंपनी के शेयरों को बीएसई और एनएसई पर सूचीबद्ध किया जाएगा।

भाषा अजय अजय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments