scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशअर्थजगतईजीमाइट्रिप ने दुबई में खोला खुदरा कार्यालय

ईजीमाइट्रिप ने दुबई में खोला खुदरा कार्यालय

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 मार्च (भाषा) यात्राओं के लिए ऑनलाइन बुकिंग सुविधा उपलब्ध कराने वाले मंच ईजीमाइट्रिप ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने अपनी अंतरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति के तहत दुबई में एक कार्यालय खोला है।

ईजीमाइट्रिप ने एक बयान में कहा कि दुबई के बर दुबई इलाके में स्थित इस खुदरा कार्यालय में मौजूद उसके ट्रैवल विशेषज्ञ ग्राहकों को छुट्टियों की योजना बनाने में मार्गदर्शन करेंगे। कंपनी ने व्यापार-से-उपभोक्ता (बी2सी) खुदरा क्षेत्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए यह कार्यालय खोला है।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) एवं सह-संस्थापक निशांत पिट्टी ने कहा, ‘नियमों में लगातार बदलाव होने और दुनिया भर में मौजूदा यात्रा अनिश्चिचतताओं को देखते हुए हमें लगता है कि एक खुदरा कार्यालय और स्थानीय वेबसाइट ग्राहकों के लिए एक सकारात्मक धारणा पैदा करती है।’

पिट्टी ने कहा कि इस साल अंतरराष्ट्रीय यात्राओं की संख्या बढ़ने की संभावना को देखते हुए यह खुदरा कार्यालय और स्थानीय वेबसाइट ग्राहक आधार बढ़ाने में काफी मददगार होगा।

भाषा

रिया प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments