scorecardresearch
Saturday, 23 November, 2024
होमराजनीति'हिम्मत है तो MCD चुनाव टाइम पे करवा के दिखाओ': केजरीवाल ने कहा- चुनावों को टालना शहीदों का अपमान

‘हिम्मत है तो MCD चुनाव टाइम पे करवा के दिखाओ’: केजरीवाल ने कहा- चुनावों को टालना शहीदों का अपमान

केजरीवाल ने कहा, 'मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर करा के और जीत कर दिखाओ, हम राजनीति छोड़ देंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तीनों नगर निगमों को एक करने को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी एक छोटी सी आम आदमी पार्टी (आप) से घबरा कर भाग गई.

केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘हिम्मत है तो एमसीडी चुनाव टाइम पे करवा के दिखाओ.’

उन्होंने कहा, ‘भाजपा एमसीडी के चुनाव टाल रही है कि दिल्ली के तीनों निगम एक कर रहे है. क्या इस वजह से चुनाव टल सकते हैं? कल ये गुजरात हार रहे होंगे तो क्या ये कह कर टाल सकते हैं कि गुजरात और महाराष्ट्र को एक कर रहे हैं? क्या इसी तरह का कोई बहाना बना कर लोक सभा चुनाव टाले जा सकते हैं?’

केजरीवाल ने ये प्रतिक्रिया तब दी है जब एक दिन पहले ही केंद्रीय कैबिनेट ने तीनों निगमों को एक करने को लेकर मंजूरी दे दी है.

केजरीवाल ने कहा, ‘सब जानते हैं कि दिल्ली में नगर निगम के चुनाव में भाजपा का सफाया होने वाला था, अपनी हार से बचने के लिए उन लोगों ने पहले राज्य निर्वाचन आयोग पर दबाव डालकर चुनाव टलवा दिया और अब एक संशोधन ला रहे हैं जिसके जरिए वो चुनाव को कई महीनों के लिए टालने जा रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘अगर देश के अंदर चुनाव ही टल गए तो फिर जनता की आवाज क्या बचेगी.’

केजरीवाल ने कहा, ‘मैं बीजेपी को चुनौती देता हूं कि हिम्मत है तो एमसीडी के चुनाव समय पर करा के और जीत कर दिखाओ, हम राजनीति छोड़ देंगे.’

कुछ दिन पहले ही राज्य चुनाव आयोग ने निगम चुनावों की तारीखों का ऐलान करने के लिए प्रेस कांफ्रेंस बुलाई थी लेकिन उस दिन तारीखों का एलान नहीं किया गया था क्योंकि उससे पहले ही केंद्र सरकार ने आयोग को चिट्ठी लिखकर तीनों निगमों को एक करने के कारण चुनाव को टालने के लिए कहा था, जिसका केजरीवाल सरकार विरोध कर रही है.


यह भी पढ़ें: BJP ने 2023 में MP में 51% वोट का रखा लक्ष्य, बूथ स्तर पर ‘तकनीक-आधारित’ माइक्रो-प्लान की कवायद शुरू


‘शहीदों का अपमान’

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर आरोप लगया कि निगम चुनावों को टालना शहीदों का अपमान है.

उन्होंने कहा, ‘भाजपा का दिल्ली नगर निगम के चुनाव टालना शहीदों का अपमान है जिन्होंने अंग्रेजों को देश से भगाकर देश में जनतंत्र स्थापित करने के लिए कुरबानियां दीं थीं. आज ये हार के डर से दिल्ली नगर निगम के चुनाव टाल रहे हैं, कल ये राज्यों और देश के चुनाव टाल देंगे.’

बुधवार को दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि भगत सिंह सिंह को श्रद्धांजलि देने के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री ने उनके गांव खटकड़ कलां में शपथ ली.

वहीं केजरीवाल ने भाजपा से गुजारिश की कि वो भी अपने दफ्तरों में बाबा साहेब आंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीरें लगाएं.

भगत सिंह, राजगुरू, सुखदेव की शहादत दिवस पर केजरीवाल ने विधानसभा सत्र के दौरान कहा कि 70 साल में पहली बार आम आदमी पार्टी की ईमानदार सरकरा आई, जिसने भगत सिंह के सपनों को पूरा करना शुरू किया है.

गौरतलब है कि विधानसभा में उपराज्यपाल अनिल बैजल के संबोधन के दौरान भाजपा विधायकों ने विरोध प्रदर्शन किया जिससे उनके संबोधन में व्यवधान पहुंचा.


यह भी पढ़ें: ‘पिता-तुल्य’ हैं मोदी, योगी की जीत ‘क्षणिक सफलता’ नहीं है: हिंदुत्ववादी मीडिया ने BJP की जीत पर कहा


 

share & View comments