scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशअर्थजगतआत्मनिर्भर भारत के सफर में 400 अरब डॉलर का उत्पाद निर्यात एक अहम पड़ावः मोदी

आत्मनिर्भर भारत के सफर में 400 अरब डॉलर का उत्पाद निर्यात एक अहम पड़ावः मोदी

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 मार्च (भाषा) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्पाद निर्यात का 400 अरब डॉलर का लक्ष्य हासिल करने में मिली कामयाबी की तारीफ करते हुए बुधवार को कहा कि देश को ‘आत्मनिर्भर भारत’ बनाने में यह एक अहम पड़ाव है।

प्रधानमंत्री ने अपने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर के उत्पाद निर्यात का मुकाम हासिल किया है। उन्होंने इस सफलता पर किसानों, कारीगरों, एमएसएमई, विनिर्माताओं, निर्यातकों को बधाई देते हुए कहा, ‘आत्मनिर्भर भारत के अपने सफर में यह एक अहम पड़ाव है।’

उन्होंने इसके साथ ही एक ग्राफिक्स भी पोस्ट किया है जिसमें निर्धारित समय से नौ दिन पहले ही 400 अरब डॉलर का उत्पाद निर्यात लक्ष्य हासिल करने का उल्लेख है।

भारत ने पहली बार 400 अरब डॉलर का उत्पाद निर्यात लक्ष्य हासिल किया है।

भाषा प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments