पुडुचेरी, 22 मार्च (भाषा) पुडुचेरी विधानसभा के अध्यक्ष आर सेल्वम ने मंगलवार को कहा कि सदन की बैठक 30 मार्च को बुलाई जाएगी, जिसमें 2022-2023 के पहले के कुछ महीनों के लिए अंतरिम लेखानुदान को स्वीकृति दी जाएगी।
सेल्वम ने कहा कि विधानसभा का सत्र 30 मार्च को सुबह साढ़े नौ बजे शुरू होगा और मुख्यमंत्री एन रंगासामी अंतरिम लेखानुदान विधेयक पेश करेंगे, जिसमें आगामी वित्त वर्ष के लिए धनराशि निर्धारित करने का प्रस्ताव होगा। मुख्यमंत्री के पास ही वित्त विभाग का जिम्मा है।
विधानसभा में 30 निर्वाचित सदस्य हैं और तीन सदस्यों को मनोनीत किया जाता है। सत्तारूढ़ एआईएनआरसी के 10 सदस्य हैं जबकि उसकी सहयोगी भाजपा के छह विधायक हैं। वहीं, तीन मनोनीत सदस्य भी सरकार का समर्थन कर रहे हैं। एआईएनआरसी यहां राजग सरकार की अगुवाई कर रही है।
छह निर्दलीय विधायकों के अलावा, विपक्षी द्रमुक के छह और कांग्रेस के दो विधायक हैं।
भाषा
नोमान दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.