scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशराष्ट्रपति कोविंद, एक से सात अप्रैल के बीच करेंगे तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड्स का दौरा

राष्ट्रपति कोविंद, एक से सात अप्रैल के बीच करेंगे तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड्स का दौरा

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक अप्रैल से तुर्कमेनिस्तान और नीदरलैंड्स की अपनी एक सप्ताह की यात्रा पर जाएंगे जिसके दौरान वह द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए इन देशों के नेताओं ने बातचीत करेंगे।

तुर्कमेनिस्तान के राष्ट्रपति के आमंत्रण पर राष्ट्रपति कोविंद एक अप्रैल से चार अप्रैल तक तुर्कमेनिस्तान का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि भारत के किसी राष्ट्रपति की यह स्वतंत्र तुर्कमेनिस्तान की पहली यात्रा होगी। यह यात्रा ऐसे समय हो रही है जब हाल ही में सरदर बेर्दीमुहमदोव ने तुर्कमेनिस्तान के नए राष्ट्र्पति के रूप में शपथ ली है।

बयान में कहा गया कि तुर्कमेनिस्तान के बाद कोविंद, राजा विलेम अलेक्सांडर और महारानी मैक्सिमा के निमंत्रण पर चार से सात अप्रैल के बीच नीदरलैंड्स का दौरा करेंगे। इस दौरान वह नीदरलैंड्स के प्रधानमंत्री मार्क रूट से भी मुलाकात करेंगे।

भाषा यश पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments