गुमला, 22 मार्च (भाषा) झारखंड के गुमला जिले के कामडारा थाना क्षेत्र में सोमवार शाम छापामारी कर दो अलग-अलग घटनाओं में सुरक्षा बलों ने पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएलएफआई) के एक एरिया कमांडर सहित तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
पुलिस अधीक्षक एहतेशाम वकारीब ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता कर बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एक लाख रुपये का इनामी बातो टोपनो उर्फ बोखा को दबोचा लिया गया।
उन्होंने बताया कि यह उग्रवादी खूंटी जिले के रनिया और गुमला जिले के कामडारा क्षेत्र में कई कांडों में संलीप्त था और इसके विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज है।
एक अन्य घटना में कामडारा थाना क्षेत्र के रेडवा गांव के समीप जंगल में विचरण कर रहे मार्टीन ग्रुप के दो लोगों को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली है।
वकारीब ने बताया कि पुलिस को देखते ही हथियारबंद चार लोग भागने लगे लेकिन घुमन केरकेट्टा और गैब्रियल टोपनो को गिरफ्तार करने में पुलिस सफल रही।
उनके पास से पीएलएफआई का बैनर, पर्चा, रसीद और बजाज कंपनी की डिस्कवर मोटरसाइकिल बरामद की गई।
भाषा, संवाद, इन्दु
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.