scorecardresearch
Sunday, 17 November, 2024
होमदेशसंघ प्रमुख ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा

संघ प्रमुख ने की गोरखनाथ मंदिर में पूजा

Text Size:

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 22 मार्च (भाषा) राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने मंगलवार को गोरखपुर में गोरखनाथ मंदिर जाकर पूजा की।

भागवत गोरखपुर के अपने तीन दिवसीय दौरे के अंतिम दिन गोरखनाथ मंदिर पहुंचे और मंत्रोच्चार के बीच बाबा गोरखनाथ के दर्शन-पूजन किये। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुरोहित रामानुज त्रिपाठी तथा अन्य आचार्य भी मौजूद थे।

पूजा करने के बाद भागवत ब्रह्मलीन महन्त अवैद्यनाथ के समाधि स्थल भी गये, जहां मंदिर प्रशासन के लोग उन्हें प्रसाद के लिये गोरक्षपीठाधीश्वर कक्ष में ले गये। प्रधान पुजारी ने उन्हें अंगवस्त्र भेंट किया।

संघ प्रमुख करीब आठ घंटे तक मंदिर परिसर में ही रहे। सोमवार को संघ के पदाधिकारियों से मुलाकात के दौरान भागवत ने उन्हें लोगों से जुड़ने के लिये स्वयंसेवकों को प्रेरित करने को कहा और ‘शाखा’ के विस्तार कार्य के दौरान अनुशासन बनाये रखने पर जोर दिया।

उन्होंने संगठन में लाने से पहले लोगों को प्रशिक्षण देने पर जोर देते हुए कहा कि प्रशिक्षित स्वयंसेवक संगठन के मानकों को बनाये रखने के साथ-साथ उनके योगदान को सुनिश्चित कर सकता है।

भागवत ने सामाजिक सरोकारों से जुड़े अभियान चलाने को भी कहा ताकि संघ के उद्देश्यों की प्राप्ति हो सके।

संघ प्रमुख ने योगीराज बाबा गम्भीरनाथ सभाकक्ष में ‘कुटुम्ब प्रबोधन’ कार्यक्रम को भी सम्बोधित किया।

भाषा सं सलीम संतोष

संतोष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments