जयपुर, 22 मार्च (भाषा) भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) ने कोटा शहर में जिला प्रशासन द्वारा कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लगाए जाने का विरोध किया है। मोर्चा ने इसके विरोध में बुधवार को जयपुर में प्रदर्शन करने की घोषणा की है।
मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा ने कहा कि इस विरोध प्रदर्शन में भाजयुमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या भी आएंगे। उन्होंने कहा,‘‘मोर्चा कोटा शहर में असंवैधानिक तरीके से धारा 144 लगाने का विरोध करता है और इसे वापस लेने की मांग को लेकर बुधवार को प्रदर्शन करेगा।’’
शर्मा के अनुसार कोटा प्रशासन की ओर से सोमवार को जारी निषेधाज्ञा आदेश में आगामी त्योहारों, ‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म व चंबल नदी और इसकी नहरों में युवाओं द्वारा स्नान किए जाने से हो रही मौतों का जिक्र किया गया है। इसके तहत कोटा शहर में 22 मार्च से 21 अप्रैल तक धारा 144 लगाई गई है।
शर्मा ने कहा कि आदेश में फिल्म का नाम लिखने के लिए क्या स्थिति पैदा हुई? इसे स्पष्ट किया जाना चाहिए था। धारा 144 लगाने से पहले जांच होनी चाहिए और कारण स्पष्ट करना चाहिए था।
उन्होंने कहा कि अगर आदेश वापस नहीं लिया गया तो भाजयुमो राज्य सरकार के खिलाफ राज्यभर में प्रदर्शन करेगा। शर्मा ने कहा कि विचारों को दबाने के लिए धारा 144 नहीं लगाई जा सकती।
उन्होंने कहा कि यह आदेश राजनीतिक आकाओं को खुश करने के लिए और जो फिल्म देखना चाहते हैं उनमें भय पैदा करने के लिए जारी किया गया है।
भाषा पृथ्वी
संतोष
संतोष
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.