scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमखेलभारतीय एथलीट धर्मबीर ने पैरा क्लब थ्रो में एशियाई रिकार्ड बनाया

भारतीय एथलीट धर्मबीर ने पैरा क्लब थ्रो में एशियाई रिकार्ड बनाया

Text Size:

दुबई, 22 मार्च (भाषा) भारतीय पैरा एथलीट धर्मबीर ने यहां 13वीं फैजा अंतरराष्ट्रीय पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप के पहले दिन पुरुषों की एफ 32/51 क्लब थ्रो स्पर्धा में नये एशियाई रिकॉर्ड के साथ रजत पदक जीता।

भारत ने पहले दिन तीन पदक जीते। देवेंद्र सिंह ने भी पुरुषों की चक्का फेंक की एफ44 स्पर्धा में रजत पदक जीता, जबकि ज्योति बेहरा ने 400 मीटर महिलाओं के टी37/38/47 के फाइनल में कांस्य पदक हासिल किया।

सोमवार को पुरुषों के क्लब थ्रो एफ32/51 के फाइनल में एशियाई पैरा खेल 2018 के रजत पदक विजेता धर्मबीर 31.09 मीटर की दूरी तक थ्रो करके अल्जीरिया के वालिद फरहा (37.42 मीटर) के बाद दूसरे स्थान पर रहे।

धर्मबीर ने इसके साथ एक नया एशियाई रिकॉर्ड भी बनाया।

देवेंद्र ने पुरुषों की चक्का फेंक एफ44 में 50.36 मीटर की दूरी तक चक्का फेंककर रजत पदक जीता।

भाषा पंत आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments