scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशजल जीवन मिशन के बाद से अतिरिक्त छह करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन मिला : सरकार

जल जीवन मिशन के बाद से अतिरिक्त छह करोड़ घरों को पानी का कनेक्शन मिला : सरकार

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) जल शक्ति राज्य मंत्री प्रह्लाद पटेल ने मंगलवार को कहा कि जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से अतिरिक्त छह करोड़ ग्रामीण घरों को नल के पानी का कनेक्शन मिला है।

पटेल ने कहा कि जल संरक्षण यह सुनिश्चित करने के वास्ते सरकार के लिए प्राथमिकता है कि भविष्य की पीढ़ी को परेशान न होना पड़े।

उन्होंने विश्व जल दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, ‘‘सरकार हमारे बच्चों के लिए पानी का संरक्षण सुनिश्चित करने के वास्ते सभी कदम उठा रही है। हम सभी के लिए नल के पानी का कनेक्शन दिलाना भी सुनिश्चित कर रहे हैं। जल जीवन मिशन शुरू होने के बाद से अतिरिक्त छह करोड़ ग्रामीण घरों को नल के पानी का कनेक्शन मिल गया है।’’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अगस्त 2019 में जल जीवन मिशन शुरू किया। इसके तहत अभी तक 9,24,88,379 ग्रामीण घरों को नल के पानी का कनेक्शन मुहैया कराया गया है।

पटेल ने भूजल संरक्षण की महत्ता के साथ साथ इस बात पर भी जोर दिया कि कैसे यह वक्त की जरूरत है।

राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन (एनएमसीजी) के महानिदेशक अशोक कुमार ने कहा कि भारत भूजल का दोहन करने वाला सबसे बड़ा देश है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम अपने पूर्वजों द्वारा संग्रहित 250 अरब लीटर भूजल का दोहन कर रहे हैं। अगर हम ऐसा ही करते रहे तो जल सारिणी नीचे जाती रहेगी और 25 वर्षों में हमारे पास पेयजल की किल्लत हो जाएगी।’’

भाषा गोला मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments