scorecardresearch
Saturday, 16 November, 2024
होमदेशदिल्ली में आश्रम अंडरपास पर ‘ट्रायल’ शुरू

दिल्ली में आश्रम अंडरपास पर ‘ट्रायल’ शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 22 मार्च (भाषा) लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने मंगलवार को दक्षिण दिल्ली में व्यस्त आश्रम चौराहे पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक ‘कैरिजवे’ खोला और बहुप्रतीक्षित अंडरपास का ‘ट्रायल’ शुरू किया।

अधिकारियों ने बताया कि निजामुद्दीन से बदरपुर तक का दूसरा ‘कैरिजवे’ शाम तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी के एक अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘फिलहाल हमने बदरपुर से निजामुद्दीन की ओर जाने वाले एक ही ‘कैरिजवे’ को वाहनों की आवाजाही के लिए खोला है। अंडरपास (निजामुद्दीन से बदरपुर) के दूसरी तरफ कुछ सफाई आदि की जरूरत थी, इसलिए हम इसे सुबह नहीं खोल सके। इसे भी शाम तक यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि अंडरपास में केवल दिन के समय वाहनों की आवाजाही की अनुमति होगी।

अधिकारी ने बताया कि ‘ट्रायल’ तब तक जारी रहेगा, जब तक कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा औपचारिक रूप से इसका उद्घाटन नहीं किया जाता, जो इस महीने के अंत तक होने की उम्मीद है।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने इस माह दक्षिण दिल्ली के इस अंडरपास का निरीक्षण किया था और घोषणा की थी कि 22 मार्च को इसे आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें अभी तक उद्घाटन के लिए सरकार से कोई तारीख नहीं मिली है।

चौराहे पर यातायात के बोझ को कम करने के लिए निजामुद्दीन रेलवे पुल और सीएसआईआर अपार्टमेंट के बीच मथुरा रोड पर 750 मीटर लंबा अंडरपास बनाया गया है। यह निजामुद्दीन और आईटीओ को मथुरा रोड पर बदरपुर की फ्रेंड्स कॉलोनी से जोड़ता है।

भाषा निहारिका मनीषा पारुल

पारुल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments