scorecardresearch
Monday, 30 September, 2024
होमदेशसरकार ने रिलायंस जिओ वर्ल्ड सेंटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी

सरकार ने रिलायंस जिओ वर्ल्ड सेंटर की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी

Text Size:

नयी दिल्ली,21मार्च (भाषा) केन्द्र सरकार ने रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) द्वारा विकसित व्यापारिक एवं मनोरंजन केन्द्र ‘जियो वर्ल्ड सेंटर’ की सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) के 200 से अधिक सशस्त्र जवानों को सौंपी है।

यह केंद्र फीफा फुटबॉल मैदान से लगभग 12 गुना बड़ा और न्यूयॉर्क में एम्पायर स्टेट बिल्डिंग के आकार का 10.3 गुना है। इसे महाराष्ट्र की राजधानी में टोनी बांद्रा कुंद्रा कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) में 18.5 एकड़ में बनाया गया है।

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की सुरक्षा के तहत लाया जाने वाला यह तीसरा आरआईएल प्रतिष्ठान है। इससे पहले नवी मुंबई में ‘द रिलायंस आईटी पार्क’ और गुजरात के जामनगर में ‘रिलायंस रिफाइनरी’ की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीआईएसएफ को सौंपी गयी है।

सूत्रों ने ‘पीटीआई-भाषा’को बताया कि लगभग 230 सीआईएसएफ कर्मियों को सेंटर में तैनात किया जाएगा, और वे उसे आतंकवाद निरोधी सुरक्षा देंगे। सीआईएसएफ महीने के अंत तक कार्यभार संभाल लेगा।

भाषा शोभना नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments