scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशविक्टोरिया मेमोरियल में मंगलवार से शुरू होगी कोलकाता लिटरेरी मीट

विक्टोरिया मेमोरियल में मंगलवार से शुरू होगी कोलकाता लिटरेरी मीट

Text Size:

कोलकाता, 21मार्च (भाषा) टाटा स्टील कोलकाता लिटरेरी मीट के 10वें संस्करण का आयोजन 22 से 27 मार्च तक विक्टोरिया मेमोरियल हॉल में किया जाएगा।

आयोजकों ने बताया कि पहले दिन नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत विनायक बनर्जी ‘‘अच्छी अर्थव्यवस्था के स्थान पर अच्छा भोजन पकाने’ पर अपने विचार साझा करेंगे।

लिटरेरी मीट का उद्घाटन गीतकार व पटकथा लेखक जावेद अख्तर करेंगे। वह विभिन्न विषयों पर अपने विचार भी रखेंगे।

आयोजकों द्वारा जारी बयान के अनुसार, महामारी के कारण पिछले वर्ष इस साहित्य उत्सव का आयोजन नहीं हुआ था लेकिन इस साल इस छह दिवसीय समारोह का आयोजन बेहद भव्य तरीके से किया जाएगा।

समारोह के दौरान रोजाना अलग-अलग कलाओं का प्रदर्शन भी किया जाएगा।

आर. के. लक्ष्मण, साहिर लुधियानवी और सत्यजीत रे की जन्मशती पर भी आयोजन होंगे।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments