scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशदेश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लोक परिवहन तंत्र से जुड़ेंगी 3,000 साइकिलें

देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के लोक परिवहन तंत्र से जुड़ेंगी 3,000 साइकिलें

Text Size:

इंदौर (मध्य प्रदेश), 21 मार्च (भाषा) देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर में वायु प्रदूषण घटाने के प्रयास के तहत लोक परिवहन तंत्र से 3,000 साइकिलें जोड़ी जाएंगी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 करोड़ रुपये की लागत वाली इस परियोजना के प्रथम चरण का सोमवार को उद्घाटन किया।

अधिकारियों ने बताया कि ‘‘इंदौर पब्लिक बाइसिकल सिस्टम’’ नाम की यह परियोजना सार्वजनिक-निजी भागीदारी (पीपीपी) के आधार पर चलाई जाएगी और इसके तहत आम लोगों को अत्याधुनिक साइकिलें किराये पर मुहैया कराई जाएंगी।

मुख्यमंत्री चौहान ने परियोजना के उद्घाटन समारोह में वीडियो कॉन्फ्रेंस से शामिल होते हुए कहा, ‘‘इंदौर के लोक परिवहन तंत्र से साइकिलों के जुड़ने से पर्यावरण की रक्षा होगी, पेट्रोल-डीजल की खपत घटेगी और आम लोगों का शरीर भी स्वस्थ रहेगा।’’

अधिकारियों ने बताया कि स्थानीय प्रशासन आम लोगों को शहरी परिवहन बसों के स्टॉप और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर किराये की 3,000 साइकिलें चरणबद्ध तरीके से मुहैया कराएगा।

उन्होंने बताया कि इन साइकिलों का ताला एक मोबाइल ऐप की मदद से खुलेगा और बंद होगा तथा ये साइकिलें जीपीएस सिस्टम से लैस रहेंगी जिससे इनके आवागमन पर स्थानीय प्रशासन की निगाह बनी रहेगी।

अधिकारियों ने बताया कि ऐसी साइकिल आम लोगों को महज 10 रुपये में 10 घंटे के लिए मिल सकेगी, जबकि 349 रुपये चुका कर वे इसे पूरे महीने इस्तेमाल कर सकेंगे।

इस बीच, मुख्यमंत्री ने शहर के सरवटे बस स्टैंड के नवनिर्मित भवन का ऑनलाइन लोकार्पण भी किया। अधिकारियों ने बताया कि 7,878 वर्ग मीटर में फैला यह भवन 14.80 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है और इसके जरिये हर रोज 500 बसें चलाई जा सकेंगी।

चौहान ने शहर में कुल 79.33 करोड़ रुपये की लागत वाले उन दो जलशोधन संयंत्रों के निर्माण की नींव भी रखी जिनसे सीवेज के पानी का उपचार कर इसका दोबारा उपयोग किया जाएगा।

भाषा हर्ष सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments