scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशपुणे जिले में मर्सिडीज बेंज के संयंत्र में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा

पुणे जिले में मर्सिडीज बेंज के संयंत्र में घुसा तेंदुआ, वन विभाग ने सुरक्षित पकड़ा

Text Size:

पुणे, 21 मार्च (भाषा) महाराष्ट्र के पुणे जिले में चाकन शहर के पास स्थित मर्सिडीज बेंज की फैक्टरी में सोमवार को सुबह एक तेंदुआ घुस गया जिससे अफरातफरी मच गई।

कुरुली गांव के निकट स्थित संयंत्र से, छह घंटे से ज्यादा समय बीतने के बाद, पूर्वाह्न साढ़े 11 बजे के आसपास वन अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने तेंदुए को सुरक्षित पकड़ने में सफलता पाई, तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। यह स्थान पुणे शहर से 35 किलोमीटर दूर स्थित है।

महालुंगे पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक अरविंद पवार ने कहा, “कुरुली गांव के निकट स्थित मर्सिडीज बेंज के संयंत्र परिसर में तेंदुए को सोमवार की सुबह करीब पांच बजे देखा गया। सूचना मिलने पर हम घटनास्थल पर पहुंचे और सभी कर्मचारियों को बाहर निकाला। वन विभाग के अधिकारियों और बचाव दल को बुलाया गया।”

उन्होंने कहा कि बेहोश करने वाली गोली दागकर तेंदुए को सुरक्षित पकड़ा गया।

भाषा यश मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments