scorecardresearch
Saturday, 28 September, 2024
होमदेशकेरल में कोविड-19 के 596 और महाराष्ट्र में 113 नए मामले आए

केरल में कोविड-19 के 596 और महाराष्ट्र में 113 नए मामले आए

Text Size:

तिरुवनंतपुरम/मुंबई, 20 मार्च (भाषा) केरल में रविवार को 596 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 65,27,194 हो गई है। इसके अलावा मौत के 24 मामले सामने आने के बाद मृतकों की तादाद 67,339 तक पहुंच गई है।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के अनुसार 908 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 64,53,172 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 5,812 है।

वहीं, महाराष्ट्र में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 113 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 78,72,413 हो गई है। इसके अलावा एक और रोगी की मौत के साथ ही मृतकों की तादाद 1,43,767 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी गई ।

अधिकारी ने कहा कि 283 और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद ठीक हो चुके लोगों की कुल संख्या 77,23,288 तक पहुंच गई है।

उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन रोगियों की संख्या 1,354 है।

भाषा जोहेब दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments