scorecardresearch
Thursday, 3 October, 2024
होमदेशअर्थजगतटाटा स्टील फाउंडेशन, एचएसबीसी ने पश्चिमी सिंहभूम में आशा कार्यकर्ताओं को 234 ई-स्कूटर बांटे

टाटा स्टील फाउंडेशन, एचएसबीसी ने पश्चिमी सिंहभूम में आशा कार्यकर्ताओं को 234 ई-स्कूटर बांटे

Text Size:

चाईबासा (झारखंड), 20 मार्च (भाषा) टाटा स्टील फाउंडेशन और एचएसबीसी ने पश्चिमी सिंहभूम में आज स्वास्थ्य विभाग की सहियाओं (मान्यता प्राप्त सामाजिक स्वास्थ्य कार्यकर्ता या आशा कार्यकर्ता) के बीच 234 ई-स्कूटर वितरित किए, जिससे वे सुदूर क्षेत्र के लोगों, विशेषकर गर्भवती महिलाओं को आसानी से स्वास्थ्य सहायता उपलब्ध करा सकेंगी।

टाटा स्टील फाउंडेशन ने सरायकेला खरसावां जिले में पहले चरण में 13 मार्च को 181 ई-स्कूटर वितरित करने के बाद, आज यहां 234 ई-स्कूटर इन स्वास्थ्य कर्मियों को दिए।

फाउंडेशन ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सहिया साथियों को ई-स्कूटर दिए गए, ताकि वे दुर्गम इलाकों में आवागमन कर सकें। विज्ञप्ति में कहा गया कि 150 ई-स्कूटर आगामी 27 मार्च को पूर्वी सिंहभूम में वितरित किये जायेंगे।

इस अवसर पर राज्य की महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा मंत्री जोबा मांझी भी उपस्थित थीं।

भाषा सं. इंदू प्रशांत पाण्डेय

पाण्डेय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments