scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशजलने से घायल लोगों के इलाज के लिए एम्स में अब आपातकालीन सेवाएं शुरू

जलने से घायल लोगों के इलाज के लिए एम्स में अब आपातकालीन सेवाएं शुरू

Text Size:

नयी दिल्ली, 20 मार्च (भाषा) अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के ‘बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक’ में जलने से घायल हुए मरीजों के लिए आपातकालीन सेवाओं को फिर से शुरू कर दिया गया है।

ट्रॉमा सेंटर के बगल में स्थित इस केंद्र का उपयोग अब तक कोविड-19 रोगियों के इलाज के लिए एक अस्थायी केंद्र के रूप में किया जा रहा था।

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक द्वारा जारी एक परिपत्र के अनुसार, ‘बर्न्स एंड प्लास्टिक सर्जरी ब्लॉक’ के भूतल पर आपातकालीन सेवाएं 15 मार्च से उपलब्ध हैं और कोई भी यहां जेपीएनएटीसी परिसर में चौधरी झंडू सिंह रोड से प्रवेश कर सकता है।

परिपत्र के अनुसार आपातकालीन सेवाओं के लिए आठ निरीक्षण बेड की व्यवस्था की गई है। अधिकारियों के अनुसार, ब्लॉक लगभग 15,000 आकस्मिक मरीजों को देखने और एक साल में 5,000 मरीजों को देखने में सक्षम है।

एक अधिकारी ने कहा कि भारत में प्रतिवर्ष जलने के लगभग 70 लाख मामले दर्ज किए जाते हैं और जलने की वजह से प्रति 1.4 लाख लोगों की जान चली जाती है, जबकि अन्य 2.4 लाख रोगियों गंभीर विकृतियों से ग्रसित हो जाते हैं।

भाषा सुरभि अविनाश

अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments