scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशकेपीसीसी अध्यक्ष सुधाकरण ने ‘फ्लाई केरल’ को ‘सिल्वरलाइन’ का विकल्प बनाने का प्रस्ताव रखा

केपीसीसी अध्यक्ष सुधाकरण ने ‘फ्लाई केरल’ को ‘सिल्वरलाइन’ का विकल्प बनाने का प्रस्ताव रखा

Text Size:

तिरुवनंतपुरम, 20 मार्च (भाषा) केरल की वामपंथी सरकार की महत्वाकांक्षी ‘सिल्वरलाइन’ परियोजना को लेकर चल रहे विवाद की पृष्ठभूमि में केरल प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष और सांसद के. सुधाकरण ने रविवार को इस रेल गलियारे के विकल्प के रूप में कासरगोड से तिरुवनंतपुरम तक हवाई संपर्क विकसित करने के लिए ‘फ्लाई केरल’ योजना का सुझाव दिया।

कांग्रेस नेता ने फेसबुक पर एक वीडियो संदेश में कहा कि मंगलुरु से तिरुवनंतपुरम तक पहले से ही उड़ान सेवा है और इस रास्ते पर उड़ान भरने वाले विमान कन्नूर, कालीकट और कोच्चि में रुक सकते हैं तथा इसमें केवल तीन घंटे का वक्त लगेगा।

सुधाकरण ने कहा कि इस रूट पर विमानों की संख्या बढ़ाई जा सकती है और इस पूरी परियोजना पर 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च नहीं आएगा, जबकि ‘सिल्वरलाइन’ पर 1.33 लाख करोड़ रुपये खर्च की संभावना है।

उन्होंने कहा कि बसों की तरह यहां भी तत्काल टिकट खरीदने की प्रणाली विकसित की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्षों पहले अपनी दक्षिण अफ्रीका यात्रा के दौरान वह ऐसी प्रणाली देख चुके हैं।

सुधाकरण ने कहा कि हवाई सेवा के तहत, ऐसी प्रणाली भी विकसित की जा सकती है जिसमें यात्रियों को जांच के लिए घंटों पहले नहीं आना पड़े और न ही बहुत पहले टिकट बुक करने की अनिवार्यता हो। उन्होंने राज्य की वामपंथी सरकार से इस वैकल्पिक योजना पर विचार करने को कहा।

भाषा अर्पणा अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments