scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशअरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का एक नया मामला

Text Size:

ईटानगर, 20 मार्च (भाषा) अरुणाचल प्रदेश में रविवार को कोविड-19 का एक नया मामला सामने आया, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,484 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने कहा कि राज्य में अब तक 64,179 लोग बीमारी से उबर चुके हैं, जिनमें से तीन शनिवार को स्वस्थ हुए हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) डॉ लोबसांग जम्पा ने बताया कि पूर्वोत्तर के इस राज्य में पिछले 24 घंटों में संक्रमण से किसी की मृत्यु नहीं होने से मृतक संख्या 296 बनी हुई है। अधिकारी ने बताया कि नया मामला लोहित जिले से सामने आया है।

उन्होंने कहा कि कोविड​​​​-19 से ठीक होने की दर 99.53 प्रतिशत है। अरुणाचल प्रदेश में वर्तमान में केवल नौ उपचाराधीन रोगी हैं।

एसएसओ ने कहा कि ईटानगर, नाहरलागुन, निरजुली और बंदरदेवा क्षेत्रों वाले कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में सबसे अधिक उपचाराधीन मरीज हैं, इसके बाद वेस्ट कामेंग, अपर सियांग, लोहित और अंजॉ जिलों में एक-एक मामले हैं। जम्पा ने कहा कि राज्य में अब तक कुल 12,67,885 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच हुई है, जिसमें शनिवार को 168 नमूनों की जांच शामिल हैं।

राज्य टीकाकरण अधिकारी (एसएसओ) डॉ दिमोंग पाडुंग ने कहा कि राज्य में अब तक 16.51 लाख से अधिक लोगों को कोविड​​​​-19 रोधी टीके की खुराक दी जा चुकी है।

भाषा सुरभि शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments