scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशसेना से लोगों को भारी अपेक्षा: कर्नल तरुण

सेना से लोगों को भारी अपेक्षा: कर्नल तरुण

Text Size:

रामगढ़ (झारखंड) 19 मार्च (भाषा) पंजाब रेजिमेंटल सेंटर (पीआरसी) के कार्यवाहक कमांडिंग ऑफिसर कर्नल तरुण सति ने आज यहां 181 जवानों की पासिंग आउट परेड के दौरानन कहा कि सेना पर देश के लोगों को जबरदस्त विश्वास है और जवानों को इस विश्वास को कायम रखते हुए सेना की उच्च परंपराओं को आगे बढ़ाना होगा।

कर्नल तरुण ने अपने संबोधन में यह आह्वान किया।

कर्नल तरुण ने सभी जवानों का आह्वान किया, ‘‘भारतीय सेना की वीरता एवं साहस की उच्च परंपराओं को कायम रखना हमारा धर्म है।’’

उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में देश तमाम बाहरी एवं भीतरी खतरों का मुकाबला कर रहा है और इस कठिन समय में देश के लोगों का भारतीय सेना के प्रति पूर्ण विश्वास है जिसे देखते हुए नये सैनिकों पर काफी जिम्मेदारियां है।’’

आज की परेड में 181 जवानों ने प्रशिक्षण संपन्न करने के बाद सेना की पंजाब रेजिमेंट में सेवा प्रारंभ की।

भाषा, संवाद, इन्दु

जोहेब

जोहेब

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments