scorecardresearch
Sunday, 29 September, 2024
होमदेशकेरल में अस्थायी दीर्घा ढहने से 60 से अधिक व्यक्ति घायल

केरल में अस्थायी दीर्घा ढहने से 60 से अधिक व्यक्ति घायल

Text Size:

मलप्पुरम, 19 मार्च (भाषा) उत्तरी केरल के मलप्पुरम जिले में वंदूर के पास शनिवार रात एक फुटबाल स्टेडियम की अस्थायी दीर्घा ढह जाने से 60 से अधिक लोगों के घायल होने की आशंका है। यह जानकारी पुलिस ने दी।

पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना वंदूर और कालिकावु के पास एक फुटबॉल के दीवाने गांव पोंगोडु से मिली, जहां एक ‘सेवेन्स’ फुटबॉल मैच खेला जा रहा था।

पुलिस ने बताया कि सभी घायलों को पास के अस्पतालों में ले जाया गया है। उन्होंने कहा कि उनमें से किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

पुलिस ने कहा कि यह घटना रात करीब नौ बजे की है जब दो स्थानीय टीमों के बीच सेवेन्स फाइनल मैच खेला जा रहा था। पुलिस ने कहा, ‘‘घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।’’

अस्थायी गैलरी में कथित तौर पर 2,000 से अधिक दर्शकों को समायोजित किया गया था।

भाषा अमित सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments