scorecardresearch
Wednesday, 2 October, 2024
होमदेशपश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार

पश्चिमी दिल्ली के नारायणा में बहस के बाद युवक की हत्या, पांच गिरफ्तार

Text Size:

नयी दिल्ली, 19 मार्च (भाषा) पश्चिमी दिल्ली के नारायणा इलाके में पान की दुकान पर एक युवक के साथ हुई बहस के बाद पांच लोगों ने कथित तौर पर उसकी हत्या कर दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात दस बजे के आसपास हुई इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) घनश्याम बंसल ने कहा, ‘‘पीवीआर नारायणा के पास एक पान की दुकान पर दो पक्षों में बहस हो गई, जिसके बाद पांच लोगों ने शिवा नामक व्यक्ति की हत्या कर दी।’’

उन्होंने बताया कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 302 (हत्या) और 34 (साझा इरादे) के तहत मामला दर्ज कर एक किशोर सहित पांच लोगों को पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान धर्मेन्द्र राय (54), उनके बेटे रामानुज (29) और सचिन (22) तथा वकील अहमद (23) के रूप में की गयी है।

राय पान दुकान का मालिक है। उन्होंने बताया कि विवाद उस वक्त शुरू हुआ, जब शिवा के वाहन से अहमद को टक्कर लग गयी। अहमद दुकान मालिक राय के लिए काम करता था।

पुलिस ने बताया कि शिवा पहले एक मॉल में काम करता था, लेकिन कुछ महीनों से बेरोजगार था।

भाषा सुरेश दिलीप

दिलीप

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments