scorecardresearch
Tuesday, 1 October, 2024
होमदेशगुजरात में जल संरक्षण योजना के पांचवे चरण की शुरुआत

गुजरात में जल संरक्षण योजना के पांचवे चरण की शुरुआत

Text Size:

अहमदाबाद, 19 मार्च (भाषा) गुजरात सरकार ने शनिवार को गांधीनगर जिले के कोलावड़ा गांव से अपने जल संरक्षण अभियान सुजलाम सुफलाम योजना के पांचवें चरण की शुरुआत की।

मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने औपचारिक रूप से गांव में एक झील को गहरा करने के साथ परियोजना की शुरुआत की। इसके जरिये राज्य का लक्ष्य 31 मई तक लगभग 13,000 जल संरक्षण कार्यों को अंजाम देना है।

मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस वर्ष, परियोजनाओं के जरिये राज्य की जल भंडारण क्षमता में 15,000 लाख क्यूबिक फीट की वृद्धि और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) के तहत श्रमिकों को 25 लाख से अधिक श्रम दिवस रोजगार प्रदान करने का अनुमान है।

भाषा जोहेब उमा

उमा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments